लाखों का नकली सामान नष्ट किया पुलिस ने

कटक,जगतपुर,कोर्ट के आदेश पर हाल में जब्त हुए नकली पान मसाला, गुटखा, जर्दा, वनस्पति घी,टोमैटो सोस,चिली सोस,इत्यादि को जगतपुर में दफनाया गया, गाडा गया पुलिस की देखरेख में जनता की उपस्थिति में.

उल्लेखनीय है कि हाल में कटक शहर के अंदर,शहर के बाहर ,भुवनेश्वर शहर के अंदर,ब्रहमपुर शहर के अंदर ,नयागढ़ एरिया में बडी मात्रा में नकली सामानों की फैक्ट्री पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी .फलस्वरूप अनेक नकली सामानों की जब्ती भी हुई.

ये सारे नकली सामान गांव ,देहात के एरिया में खासतौर पर बिकते थे.इन नकली सामानों की पुलिस द्वारा धरपकड़ से लोगों को थोडी राहत मिली है.

You may have missed