कटक,भुवनेश्वर (क्रांति ओडिशा न्यूज ),प्राचीन नगरी कटक में टीकाकरण का सरकार ने टार्गेट रखा था कल के लिए 1925 लोगों के टीकाकरण का , लेकिन लोग लिये 1237. उसी तरह कटक एससिबि में टार्गेट था 1000 का ,टीका लिए 415.ठीक इसी तरह भुवनेश्वर में भी टीकाकरण का काम टार्गेट से कम ही हुआ.