ओडिशा मौसम समाचार  : 10 जिलों में छायी धुंध ; परसों रात्रि से ठंड कमेगी

भुवनेश्वर (क्रांति ओडिशा न्यूज) , ओडिशा के 10 जिलों में लगातार देर रात्रि से सुबह तक धुंध कायम रहती है ,पिछले 4 दिनों से.अन्य 20 जिलों में कुहासा छाया रहता है पिछले 7 दिनों से.

आज भी कटक,मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, कंधमाल, बौध ,अंगुल,नयागढ जिलों में सुबह तक धुंध छायी रही.ओडिशा मौसम विभाग के आकलन के अनुसार करीब करीब पूरे ओडिशा में परसों यानि 21 तारीख रात्रि से तापमान में थोडी गिरावट आनी शुरु होजायेगी.

You may have missed