श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार  : महाप्रभु को सूर्य चंद्रमा दान

पुरी (क्रांति ओडिशा न्यूज),भक्त और भगवान में सागर से भी गहरा रिश्ता होता है.उस रिश्ते के अनुरूप दोनों एक दूसरे के लिए कार्य भी करते हैं.

महाप्रभु के लिए भुवनेश्वर निवासी पद्मचरण पात्र ने पुरी जाकर वहाँ के श्रीमंदिर कार्यालय में तीन जोडे स्वर्ण के सूर्य और चंद्र दान किये हैं.इनकी तैयारी में 319 ग्राम सोना, 822 ग्राम चाँदी कार्य में लगायी गयी है.

पद्मचरण का कहना है कि वे महाप्रभु के बडे भक्त हैं और उनकी कृपा से ही उनके पास धन दौलत आयी है .तीनों ठाकुरों की सेवा में वे कुछ कर पायेंगे ,तो उन्हें शांति मिलेगी.

You may have missed