मेष- आज के दिन सकारात्मक विचारों से ओत-पोत रहें हैं, आत्मविशवास में बढ़ोत्तीर होगी. किसी वस्तु की हानि हो सकती है, जिसको लेकर आपको अलर्ट रहना है. जनसंपर्क से जुड़े लोगों के लिए दिन उत्तम है नेटवर्क को बढ़ाते हुए, अधिक से अधिक लोगों से फोन के माध्य से जुड़े. टार्गेट बेस्ड पर कार्य वालों के टार्गेट पूरे होने की संभावना है. मन में व्यापार बदलने के विचार आएंगे लेकिन वरिष्ठों से सलाह लेना न भूले.
वृष- आज के दिन क्रिएटीव सोचे मानसिक रूप से आप इन बातों को अच्छे से समझ पाएंगे. एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखें कि घर हो या फिर बाहर किसी की भी बुराई न करें, क्योंकि नकारात्मक ग्रह वाणी के माध्य से षड्यंत्र में अनावश्यक रूप से आपको फंसा सकते है. ऑफिशियल कार्य को विधिवत करते चलिए कार्य को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
मिथुन- आज के दिन मानसिक उलझनों से निकलने में एक ही मंत्र काम करेगा व्यस्त और मस्त रहें. जिन लोगों ने बड़े कर्ज और लोन ले रखा है उसको समय पर चुकाने की व्यवस्था बनानी चाहिए. ऑफिस में सहकर्मी और बॉस के प्रति आदर भाव बढ़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर यदि आप किसी कम्पनी के मालिक हैं तो अधिक आय के विषय में कार्यरत होंगे.
कर्क- आज के दिन ज्ञान को अपडेट और स्पिरिचुअल नॉलेज को गेन करने पर फोकस करना होगा. आपको शांत और जिम्मेदार व्यवहार अन्य लोगों से अलग कर रहा है. ऑफिशियल कार्य में मन कुछ कम लगने से कार्य को योजनानुसार पूरा नहीं कर पाएँगें. व्यापारी वर्ग मुनाफा कमाने के लिए पूरे फोकस से व्यापार में ध्यान दें.
सिंह- आज का दिन संभव हो तो अपनो को समर्पित करते हुए बड़ो की सेवा में रहें, वर्तमान समय में उनका आशीर्वाद एक कवच की तरह आपको हर मुश्किल से निकने में मदद करेगा. ऑफिशियल कार्य में कॉन्फिडेंस का लेवल काफी अच्छा है वहीं दूसरी ओर टीम का साथ अच्छे परिणाम में सहायक होगा. जिन लोगों से काम को लेकर मन-मुटाव चल रहा है उसे ठीक करने का प्रयास करें. व्यापारियों को ग्राहकों से सौम्य व्यवहार रखें अन्यथा वाद-विवाद हो सकता है.
कन्या- आज के दिन मन आत्मविश्वास में कमी न आने दें. वर्तमान समय में चल रही विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य एवं शांति बनाए रखने में ही समझदारी होगी, तो वहीं दूसरी ओर संग्रहित धन को बचाने का प्रयत्न करें क्योंकि उसका अनावश्यक खर्च वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं. ऑफिशियल कार्यों में आपका प्रयास लाभ के रूप में प्राप्त होगा.
तुला- आज के दिन की शुरुआत मनचाहे कार्य से करनी चाहिए. ध्यान रहें लाभ का अर्थ केवल धन से नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य व अन्य जीवन से जुड़े आयामों को भी महत्व दें. अचानक मूड स्विंग जैसी स्थितियाँ बनेंगी. बेवजह की चिंता दिमाग में नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में जैसी ग्रहों की स्थिति चल रही है वह आने वाले समय में नहीं रहने वाली. उच्चाधिकारी के प्रति व्यवहार अच्छा रखें.
वृश्चिक- आज का दिन बेहद शुभ रहने वाल है पुरानी कोई मनोकांक्षाओं की पूर्ति भी होगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन संबंधितत काम करने के तरीके से उच्चाधिकारी और बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे. व्यापार करने वालों को व्यापार में वृद्धि एवं मुनाफा प्राप्त हो सकता है.
धनु- आज के दिन जो भी तनाव चल रहा था उससे मुक्ति मिलेगी, इसलिए रिलेक्श करना चाहिए. ऑफिस में सभी के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा, महिला सहयोगी से किसी प्रकार का विवाद न करें. व्यापार करने वाले यदि कई दिनों से अधिक माल खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो उसके लिए दिन उपयुक्त है
मकर- आज के दिन जमकर मेहनत करनी होगी, जिसका परिणाम, दिन के अंत तक आपको देखने को भी मिलेगा. ऑफिशियल मामलों में आज सीनियर्स का आपको पूरी तरह से सपोर्ट मिलेगा, जिससे कार्य करने की नई ऊर्जा मिलेगी. अधीनस्थों का भी मार्गदर्शन करें. यदि आप बिज़नेस पार्टनरशिप में करते हैं, और कोई बड़ा निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दोनों ही पार्टनर को एक दूसरे की रजामंदी पर ही आगे बढ़ना चाहिए.
कुम्भ- आज के दिन जहां एक ओर आपका लक साथ दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर आजीविका के क्षेत्र में आलस्य की जंग लगती हुई दिखाई दे रही है. ऑफिस में महिला सहकर्मियों के साथ आपको सौम्य व्यवहार रखना चाहिए आज से कुछ समय के लिए इस बात पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
मीन- आज के दिन मन कुछ परेशान व भयग्रस्त होता नजर आ रहा है लेकिन ध्यान रहे बेवजह की बातों को दिमाग में स्थान न दें. ऑफिस में पॉलिटिक्स से बच कर रहें, साथ ही एक गलत रिएक्शन पद से उच्च या निम्न दोनों ही स्तर के लोग विरोध में खड़े हो सकते हैं. व्यापारियों की आय में वृद्धि होगी, इसके लिए जी-तोड़ मेहनत कर लक्ष्य तक पहुँचना चाहिए.