14 से किसानों का आमरण अनशन

नयीदिल्ली, कल सारे भारत के टोल प्लाजा पर किसानों का आँदोलन जारी था. दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठेंगे किसान नेता गण.इसके लिए वहाँ पुलिस सुरक्षा बढा दीगयी है.
14 तारीख से कई किसान नेता दिल्ली के सिंघु सीमा पर आमरण अनशन पर बैठेंगे, ऐसा ऐलान किसान नेताओं ने किया है.इसी महीने की 14 तारीख से पूरे भारत में सारे जिलापालों के कार्यालय के बाहर भी किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसतरह किसान आँदोलन को जोरदार करने की पूरी तैयारी चल रही है.