भुवनेश्वर, ओडिशा में दो दिनों तक घना कुहासा छाया रहा.अब खास कुहासा की संभावना कम है.केवल कहीं कहीं हल्का कुहासा पड सकता है.अगले 4 दिनों तक मौसम में भी कोई खास बदलाव नहीं होगा.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 32•8, निम्नतम 16•4, भुवनेश्वर का रहा सर्वाधिक 32•7 तथा निम्नतम 17•2 डिग्री.