नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर मारी रेड : गांजा बरामद

बॉलीवुड ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने अब कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई स्थित घर पर रेड मारी है और उनके घर से गांजा बरामद हुआ है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुम्बई जोनल यूनिट ने कॉमेडियन एक्ट्रेस भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर पर रेड किया. एनसीबी अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा इलाके में छापेमारी कर रही है.
ड्रग्स मामले में NCB लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है. शनिवार को मुंबई में एनसीबी ने 3 जगहों पर छापेमारी की है. कॉमेडियन भारती और उनके हसबेंड हर्ष के घर पर छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि भारती के फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है. एक्ट्रेस और उनके हसबेंड को एनसीबी ने समन भी किया है.
सूत्रों की मानें तो मुंबई के वर्सोवा, लोखंडवाला और सबर्ब में छापेमारी की गई. भारती सिंह की बात करें तो उन्हें और उनके पति को एनसीबी ने समन भी किया है. दोनों पति-पत्नी कुछ देर बाद पूछताछ के लिए NCB के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचेंगे. सूत्रों के हवाले से ये भी सुनने में आया है कि कुछ जगहों पर एनसीबी की रेड अब भी जारी है.