स्कूल पाठ्यक्रम में वंदे उत्कल जननी

क्रांति ओडिशा न्यूज
स्कूल पाठ्यक्रम में वंदे उत्कल जननी
भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने फैसला किया है कि साढे चार करोड़ ओडिशा वासियों के दिल के संगीत “वंदे उत्कल जननी ” को अब स्कूल के बच्चों को पाठ्यक्रम में जगह देकर पढाया जायेगा. वंदे उत्कल जननी को अगले शिक्षा वर्ष से पूरे ओडिशा में पढाया जायेगा. इसे नौवीं और दसवीं के विद्दार्थी पढेंगे.