फिर से पेट्रोल रेट बढे, पूरे ओडिशा में पेट्रोल रेट बढे

  • भुवनेश्वर में तेल रेट बढोतरी पर अनोखा विरोध

भुवनेश्वर, ओडिशा में तथा देश भर में लगातार, बारंबार पेट्रोल, डिजेल ,रसोई गैस के दामों में वृद्धि देखी जारही है.रेट बढोतरी पेट्रोल, डिजेल, रसोई गैस में मोदी सरकार की एक बडी देन है जनता जनार्दन को.

पूरे देश भर में लगातार, बारंबार उपरोक्त तीनों ही चीजों की बढोतरी होरही है.असहाय जनता मौन रहने के लिए मजबूर है.इसी पेट्रोल, डिजेल की रेट बढोतरी के कारणों से हमारे देश में जरूरी सारी चीजें महंगी हुई जारही है.

आलम यह है कि इस पेट्रोल, डिजेल रेट बढोतरी का विरोध यानि प्रतिवाद ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अनोखे तरीके से किया गया है.लोअर पीएमजी में भुवनेश्वर में एक बाइक को अर्थी के रुप में कफन पहनाकर सजाया गया, तत्पश्चात उस मरी हुई बाइक को 4 लोगों ने कंधा दिया, इसे देखकर लोगों में कौतूहल पैदा हुआ.

उपरोक्त कार्यक्रम युवा कांग्रेस की तरफ से आयोजित हुआ था,उपस्थित दर्शकों ने विरोध के तरीक़े को सराहा.

You may have missed