कर्नाटक सियासी घमासान के बीच येदियुरप्पा मिले मोदी से , 10 दिन में नया मुख्यमंत्री !

नयीदिल्ली, आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदुयुरप्पा ने नयीदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदुयुरप्पा ने मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देने की पेशकश की.
गौरतलब है कि बी.एस.येदुयुरप्पा पर कर्नाटक में पिछले कई महीनों से भाजपा के विधायकों, नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप बारंबार लग रहा है.
इसलिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदुयुरप्पा पर इस्तीफा देने के लिए बराबर प्रेशर बनाया जारहा है.इसी कडी में माना जारहा है कि बी.एस.येदुयुरप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने इस्तीफे की पेशकश की है.
बीमारी एवं बढती उम्र का हवाला बी.एस.येदुयुरप्पा ने इस्तीफे के कारण के तौर पर बताया है.आशा ब्यक्त कीजारही है कि अगले 10 दिनों में कर्नाटक को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. इसके लिए 4 नेताओं के नामों की चर्चा मीडिया में आजकल खूब चल रही है.