भुवनेश्वर,ठंड ने ओडिशा में गृहप्रवेश कर लिया है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित कोरापुट जिले का सिमिलिगुडा सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां का निम्नतम तापमान रहा १३•३ डिग्री सेल्सियस।अब आनेवाले दिनों में राज्य में ठंड बढ़ती ही जाएगी।

कटक का निम्नतम तापमान रहा २२•० डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा २१•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा २१•५ डिग्री सेल्सियस।
