कटक मारवाड़ी समुदाय की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने दिनेश जोशी को आशीर्वाद एवं समर्थन दिया

कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव आगामी 1 सितंबर को होने वाले हैं। इसी संदर्भ में मारवाड़ी समुदाय के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं उनकी टीम सहित एक सभा, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार,टीम दिनेश जोशी द्वारा स्थानीय मारवाड़ी क्लब में रखी गई थी।

सर्वप्रथम श्री गणेश के जयकारे एवं अराधना से निर्मल पुर्वा द्वारा अध्यक्ष पद हेतु प्रार्थी दिनेश जोशी द्वारा बुलाई गई सभा में,समाज के वरिष्ठ, गणमान्य समाज बंधुओं गणेश प्रसाद कंदोई,संजय शर्मा, देवकीनंदन जोशी, मोहनलाल सिंधी,भिखराज गोयनका,नंदकिशोर जोशी,भंवरलाल गोदारा,राजेश अग्रवाल,पूनीत व्यास, अलका सिंधी, ज्योति चौबे,जयप्रकाश सैन,को मंचासीन करवा कर सभा की शुरुआत हुई। निर्मल पुर्वा ने अध्यक्ष पद हेतु प्रार्थी दिनेश जोशी द्वारा बुलाई गई सभा में
सभी को स्वागत अभिनन्दन करते हुए कम समय की सुचना एवं निवेदन पर अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिल से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी मंचासीन एवं उपस्थित समाज बंधुओं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

सभा को गति प्रदान हेतु आगे मंच संचालन करते हुए कमल सिकरिया ने अपने संबोधन के साथ,सभी मंचासीन समाज बंधुओं से अपने विचार व्यक्त करने हेतु निवेदन किया।

सभी ने अपने अपने उद्बोधन में ऊर्जावान प्रतिभाशाली, समाजसेवी,भजन प्रवाहक, श्याम भक्त दिनेश जोशी जो कि, विगत 15 सालों से सम्मेलन से जुड़े हुए हैं ,और विगत 4 साल सचिव एवं सत्र (2022-24) के अध्यक्ष पद रहते हुए सम्मेलन के विभिन्न प्रकल्पों जनकल्याणकारी सेवाओं के जरिए अपना योगदान दिया है,उनके अध्यक्ष पद के सत्र में कटक शाखा को “बेहतरीन शाखा पुरस्कार” भी मिला है। अपना आशीर्वाद एवं समर्थन देते हुए सभी सदस्यों,समाज बंधुओं, मातृशक्ति युवा साथियों,से उन्हें अधिक से अधिक वोटों से विजयी करने हेतु उपस्थित सभी से निवेदन किया।

कटक मारवाड़ी समाज के निवर्तमान अध्यक्ष किशन मोदी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि दिनेश जोशी के कुशल नेतृत्व में टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा ने शाखा को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
अशोक चौबे ने भी अपने उद्बोधन में अपने विचार व्यक्त किए और भाई दिनेश जोशी को भारी मतों से जीताने का निवेदन किया।

शुभकरण जैन ने भी अपने संबोधन में दिनेश जोशी के व्यक्तित्व एवं खास कर यू.पी.म.स के प्रति उनके योगदान एवं सब को साथ लेकर कार्यसेली की नेतृत्व की प्रसंशा की। मारवाड़ी युवा मंच के युवा साथियों ने भी सभा में सम्मलित होकर दिनेश जोशी के समर्थन का आह्वान किया।

सुभाष केडिया ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में उपस्थित सभी सदस्यों,समाज बंधुओं, मातृशक्ति युवा साथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सभा में आकर दिनेश जोशी का हौशला बढ़ाने के लिये आभार किया एवं दिनेश जोशी के विगत 6 साल के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

गणमान्य मारवाड़ी समुदाय के मुख्य संगठनों, संस्था एवं समिति, यथा कटक मारवाड़ी समाज, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ,मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा,विकास शाखा, तेरापंथ जैन समाज, माहेश्वरी समाज, श्री नारायणी सती सैन समिति, मां वैष्णो देवी परिवार, केडिया समाज, विप्र फाउंडेशन, पारिक समाज, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला, अन्नपूर्णा गौशाला, श्री श्याम बाबा मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री सत्यनारायण मंदिर संचालन समिति, श्री गोपीनाथ मंदिर, श्री गोविन्द देव मंदिर,नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम,सांड आश्रम के पदाधिकारियों की गौरवमई सम्मानित उपस्थिति सभा में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *