भुवनेश्वर, राज्य में मानसून के साथ -साथ लघुचापी बरसात सक्रिय रही है आजकल।कल नयागढ़ में 49 मिलीमीटर बारिश हुई, ढेंकानाल में 45 मिलीमीटर बारिश हुई, तालचेर में 35 मिलीमीटर बारिश हुई,बारिपदा में 30 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है ।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल से यानि शनिवार से राज्य में बरसात की तादाद कमेगी।आज तटीय इलाकों समेत राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की या मध्यम आकार की बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।