कटक,आज के सिएमएस प्रेसिडेंट चुनाव में धीरे-धीरे मतदाताओं की वोटिंग बढरही है। बारिश प्रायः नहीं के बराबर है।इसी कारण से सिएमएस प्रेसिडेंट चुनाव में वोटिंग बढ़ती ही जारही है।
मारवाड़ी क्लब परिसर एवं आसपास के इलाकों में बड़ा ही हर्षोल्लास दिखाई दे रहा है। वोटर लोग शांति से कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। वोटरों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है।
अभी तक यानि न्यूज लिखे जाने तक मतदान तीव्र गति से बढ़ता ही जा रहा है। रिपोर्ट लिखाई होने तक यानि दिन के 1 बजकर 58 मिनट तक 1503 वोट पड़ चुके हैं।