कटक, बरसात सुबह से जो हो रही थी ,वह अब बंद हो गयी है। सिएमएस प्रेसिडेंट चुनाव में वोटिंग ने तेज गति पकड़ली है। वोटरों का तांता लगा हुआ है बूथ के बाहर मारवाड़ी क्लब में।
आम वोटर महिला हों या पुरुष सभी शांति से लाइन में खड़े हैं वोटिंग प्रक्रिया के तहत।सभी वोट देने के लिए अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं।
वोटिंग अनवरत, लगातार जारी है। मारवाड़ी क्लब परिसर और उसके आसपास के इलाके में वोटिंग को लेकर उत्सव का सा माहौल बना हुआ है।अभी दिन के 12 बजकर 5 मिनट तक 719 वोटरों ने अपना मतदान दे दिया है। वोटरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।