सांसद प्रदीप ने संसद में नुआपाड़ा-बारगढ़ रेलवे को लेकर सवाल पूछा

बरगढ़, (निरंजन त्रिपाठी) संसद में बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित के सवाल के जवाब में नुआपाड़ा-बारगढ़ रेलवे परियोजना की दिशा में तत्काल कदम उठाये गये हैं. लोकसभा के मानसून सत्र के प्रश्नकाल के दौरान सांसद श्री पुरोहित ने इस रेलवे की प्रगति के बारे में पूछा.

जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति का विस्तृत ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2021 में शुरू की गई परियोजना को ओडिशा रेलवे और पाइपलाइन सुधार संस्थान (ओआरडीएल) द्वारा कार्यान्वित किया जाना था। लेकिन काम में प्रगति नहीं होने के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इसकी जिम्मेदारी ले ली. परियोजना के लिए प्रक्रिया जून 2023 में शुरू हुई.

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार. प्रस्तावित परियोजना की अनुमानित लागत भूमि लागत को छोड़कर लगभग 2621.92 करोड़ रुपये है। ओडिशा सरकार आवश्यक भूमि उपलब्ध कराएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *