उत्साह एवं निष्ठा के साथ गुरु पूर्णिमा पालित

भद्रक दिनांक 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी चंदन बाजार स्थित बंधेश्वर धाम बाबा रामदास जी आश्रम में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव बड़ी निष्ठा एवं उत्साह के साथ मनाया गया । इस शताब्दी में सिद्धेश्वर बाबा रामदास जी महाराज भारत भूमि के अद्वतीय वैष्णव सिद्ध महापुरुष हुए जिन्होंने राजस्थान , ओडिशा , असम आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर भक्तों के कष्टों को दूर किया ।आज भी अगणित भक्त सेवक बाबा की अलौकिक शक्तियों का अनुभव कर अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं ।
बंधेश्वर बाबा के कृपा प्राप्त शिष्य स्वामी मुकुंद कृष्ण जी महाराज ने महाभारत, भागवत आदि शास्त्रों के उपाख्यानों के माध्यम से भारतीय गुरु शिष्य परंपरा का महत्व बताया एवं गुरु पूजा किया। भक्तों के द्वारा ,”गोविंद हरे गोपाल हरे नट नागर कान्हा श्याम हरे ” महामंत्र कीर्तन ,गुरु पूजन एवं भंडारे से उत्सव में आध्यात्मिक आनंद का माहोल बन गया । श्री महाराज से सैंकड़ों सिस्यों ने गुरु के महत्व के बारे में ज्ञान रस प्राप्त कर अपने आप को धन्य महसूस किया । आश्रम में सुबह से भक्तों एवं शिष्यों के जमावड़ा देखने को मिला ।

-भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *