मतदाता के मन की बात

लोकतंत्र का महापर्व आज आया है
हमने भी सहर्ष फर्ज अपना निभाया है
भविष्य की बागडोर संभालने वालों ,
रखना लाज देश की , बाकी माया है !!

पाँच वर्ष में आओगे कितनी बार ?
देने समानता-सौहार्दता का उपहार
सुखी और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना
जन-जन की करोगे तुम्हीं साकार !!

देखती हूँ , जयचंदों की कमी कहांँ है ?
देश हो या चाहे समाज-संगठन जहांँ है
बहुरुपिया स्वार्थ खड़ा है हर मोड़ पर
गाथा शूरवीरों की भी अंकित यहाँ है !!

बिक न जाना राजनीति के खेल में
ना खोना चापलूसों की रेलम-पेल में
नशा कुर्सी का , मदिरा से भी है बड़ा
विकास सभी का होगा आपसी मेल में !!

विश्व पटल पर रखें तिरंगे का मान
सात्विक गौरव है “मेरा भारत महान”
सौभागी हम , इस मिट्टी में जन्म लिया
“वंदे मातरम्” हों सदैव अधरों पर गान !!

पुष्पा सिंघी , कटक
25 मई 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *