
कटक,आज ऐतिहासिक नगरी, प्राचीन नगरी कटक में बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीरामचरितमानस नवान्हपारायण पाठ का शुभारंभ हुआ। श्रीरामचरितमानस नवान्हपारायण पाठ में १०८ पंडित,भूदेव के उच्चारण द्वारा पूरा पंडाल, आसपास का एरिया गुंजायमान हो रहा है।
सुबह से संगीतमय श्रीरामचरितमानस नवान्हपारायण पाठ में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सेदारी निभाई। भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। महिला भक्तों की संख्या भी काफी देखी गई है।
आज संध्या समय तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में शिवमहापुराण पर प्रवचन कार्यक्रम आयोजित है। तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में शिवमहापुराण कथा पर प्रवचन पहली बार आयोजित होरहा है।

