कटक, ऐतिहासिक, प्राचीन, धार्मिक नगरी कटक महानगर में आज बड़ी धूमधाम से निकली राम जन्मभूमि अयोध्या से आयी राम ज्योति यात्रा। उल्लेखनीय है कि राम ज्योति को अयोध्या से लाने के लिए राम भक्तों की टोली कटक से रवाना हुई थी सड़क मार्ग से।दो गाड़ियों में सवार होकर भक्तों की टोली कटक से अयोध्या गयी थी पिछले सप्ताह।


कटक से सड़क मार्ग से होते हुए मार्ग में रांची में पहला पड़ाव ज्योति यात्रियों का रहा झारखंड की राजधानी रांची में। वहां श्रीश्याम बाबा मंदिर जाकर दर्शन कर काशी पहुंचे।
काशी पश्चात ज्योति यात्री पहुंचे राम जन्मभूमि अयोध्या । वहां पूजा, अर्चना किये धूमधाम से। तत्पश्चात अयोध्या से वापसी हुई कटक के लिए। रास्ते में कल जाजपुर रोड में भक्तों के सान्निध्य में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। वहां भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली।
आज सुबह अयोध्या से आयी राम ज्योति का स्थानीय गौरीशंकर पार्क में भव्य स्वागत हुआ। वहीं से राम ज्योति की विशाल शोभायात्रा निकाली गई तपोभूमि मारवाड़ी क्लब के लिए।


राम ज्योति की शोभायात्रा बड़ी विशाल रही। सैंकड़ों भक्तों की सहभागिता देखी गई। विशेषकर महिला भक्तों की संख्या काफी नजर आयी। शोभायात्रा का मार्ग में स्वागत हुआ।
असंख्य घंटों,जय श्रीराम की कंपायमान ध्वनि के साथ राम जी की ज्योति कटक के मुख्य मार्गों से होते हुए तपोभूमि मारवाड़ी क्लब पहुंची। मारवाड़ी क्लब में पहुंचने पर राम ज्योति का भव्य स्वागत हुआ।
गौरतलब है कि कल से तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन है सुबह से। तत्पश्चात सांध्य समय शिव महापुराण पर विद्वान वक्ता द्वारा प्रवचन है। आयोजन कर्ताओं की तरफ से सभी को सारे कार्यक्रमों में आने का अनुरोध किया गया है।

