कटक में “श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ” एवं “श्रीशिव महापुराण कथा” का भव्य आयोजन 28 दिसंबर से

कटक , आगामी 28 दिसम्बर से ब्राह्मण समाज कटक द्वारा आयोजित “श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ” एवं “श्रीशिव महापुराण कथा” के उपलक्ष्य में एक सर्व समाज साधारण सभा का आयोजन स्थानीय मारवाड़ी क्लब में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुपरिचित भजन प्रवाहक दिनेश जोशी ने गणेश बंदना तथा श्रीहनुमान चालीसा का पाठ के साथ किया , जिसका साथ उपस्थित जन समुदाय ने भी दिया ।

सभा का शुभारंभ करते हुए युवा समाजसेवी अशोक शर्मा ने अपने चिरपरिचित अतरंगी अंदाज में सासम्मान गौड़ ब्रह्म सभा कटक के पुरौधा श्री ब्रजेश शर्मा, खाण्डल विप्र मंच के पुरौधा श्री चिरंजीलाल जोशी, गुर्जर गौड़ विप्र समाज के पुरौधा श्रीनथमल उपाध्याय, पारिक ब्राह्मण सभा के पुरौधा श्री बजरंगलाल पुरोहित, सारस्वत विप्र समाज के पुरौधा श्री रामरतन सारस्वत, कटक मारवाड़ी समाज व उत्कल गौड़ ब्राह्मण सभा के उर्जावान अध्यक्ष श्री संजय शर्मा , क्रांति ओडिशा के संपादक नंदकिशोर जोशी, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के महासचिव श्री गणेश प्रसाद कंदोई, नंद गांव गौशाला के सभापति श्री पदम भावसिंका, स्वर्णकार समाज के पुरोधा जयप्रकाश वर्मा एवं कार्यक्रम के सूत्रधार भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जोशी को मन्चासीन कराया । मंचासीन महानुभावों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान व स्वागत किया गया ।

अशोक शर्मा ने आगामी दिसम्बर माह में दि०- 28/12/25 से 05/01/26 तक ब्राह्मण समाज कटक द्वारा आयोजित किए जाने वाले “श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ” एवं “श्री शिव महापुराण कथा” के आयोजन की विस्तृत रुपरेखा पूर्ण विवरणी के साथ सभा पटल पर रखते हुए पूरे मारवाड़ी समाज को इस महायज्ञ में आहुति प्रदान करते हुए सामाजिक एकता की मिसाल कायम करने हेतु आह्वान किया ।

श्री नंदकिशोर जोशी ने कटक में पूर्व में आयोजित नवाह्न पारायण के आयोजन की परम्परा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।श्री संजय शर्मा ने समय की मांग के अनुरूप ब्राह्मण समाज के सभी घटकों को एक होकर काम करने का आह्वान किया. सभा में उपस्थित जनसमूह ने अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया.

सभा में समाज के सभी प्रमुख संस्थाओं के गणमान्य प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति तथा युवा वर्ग उपस्थित थे, जिनमे प्रमुख हैं जयराम जोशी, पवन चौधरी, सुरेश कमानी,किशोर आचार्य,प्रदीप शर्मा, कौशल शर्मा, बिजय नांगलिया, श्याम सुंदर मोड़ा, पुरुषोत्तम शर्मा, बजरंग चिमनका, प्रकाश अग्रवाल, चंदन बथवाल, गायत्री शर्मा, ज्योति चौबे, संगीता शर्मा, पूनम प्रसाद. बिजय अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रदान किया. कार्यक्रम के अन्त में सभी सभासदों ने सामूहिक सहभोज किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *