कटक, ओडिशा की प्राचीनतम गौशाला श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला की एक महत्वपूर्ण बैठक कल गौशाला परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता किये उपसभापति बिस्वनाथ धानुका। बैठक में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या देखी गई।
बैठक का संचालन गौशाला के सेक्रेटरी गणेश प्रसाद कंदोइ ने किया।जोएंट सेक्रेटरी अशोक कुमार अग्रवाल,विमल कुमार परसरामपुरिया,सुनिल कोठारी ने अपने अपने मातहत विभागों की रिपोर्ट बैठक में सभासदों के समक्ष रखी। गौशाला के सभी विभागों की रिपोर्ट उत्साहप्रद रही। उपस्थित सभी सदस्यों ने ताली बजाकर सभी जोएंट सेक्रेटरी लोगों का हौसला अफजाई किया।
प्रारंभ में कोषाध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने वार्षिक आय-व्यय विवरण बैठक के समक्ष प्रस्तुत किया।सभी ने सर्वसम्मति से इसे पारित किया। संगठन मंत्री सतीश गोयनका,सह कोषाध्यक्ष मुकेश परसरामपुरिया ने भी अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की गौशाला के संदर्भ में।
सीए संजय संतुका , अनिता कमानी ने बैठक संचालन में सहयोग किया। सेक्रेटरी गणेश प्रसाद कंदोइ ने विस्तार से गौशाला की प्रगति पर प्रकाश डाला,जिसे सर्वसम्मति से सभी ने सराहा।कमल धनावत ने धन्यवाद प्रस्ताव बैठक के अंत में दिया।

