
२०१४ के चुनावमें कांग्रेस को ५४ लोकसभा के सदस्य भी नहीं मिले
कांग्रेस का नेता विपक्ष का नेता भी नहीं हो सका यही हॉल २०१९ के
लोक सभा सभा चुनावमें काँग्रेस का रहाकोई सोच भी नहीं सकता देश पर इतने वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी की यह दुर्गति होगी कभी ४०० सीट पाने वाली कांग्रेस पार्टी ५४ सांसद भी नहीं पायेगी २०२४ के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी कांग्रेस के ९९सीट पाने पर लोगो को लगा अब कांग्रस जीवित हो जाएगी अब मैं महाराष्ट्र हरियाणबिहार के चुनावपरिणाम कोंदेखकर कह सकताहूँ राहुल गांधी कांग्रेस को जीवितकरना तो दूर शेष करके छोड़ेंगे अगले लोकसभा चुनाव मैकेंग्रेस ५० का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी मेरे कथन में दम है पाठक मान जाएँगे।

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी का हॉल संविधान के नाम पर बहुत बुरा द हुआ किंतु बिधान सभा चुनाव में बीजेपी ने संबिधान केनाम पर कांग्रेस को महाराष्ट्र में खेल खेलने नहीं दिया कांग्रेसी गठ बंधन को ज़मीन पर ला कर खड़ा कर दिया। महाराष्ट्र की तरह हरियाणा मेकांग्रेस को ५ लोक सभा में बढ़त मिली बीजेपी को भी ५ पर बढ़त मिली कांग्रेस का नेतृत्व समझता था हम तो जाट वाद चला कर जीत जायेंगे बीजेपी कांग्रेस के जाट वाद की चाल चलेगी उसकी काट पीछडा मुख्य मंत्री बना कर पहले ही चाल चल चुकी थी कांग्रेस समझ ही नहीं पायी हरियाणा में महा राष्ट्र कीतरह कांग्रेस बुरी तरह धराशायी हुई बिहार में कांग्रेस के पास पहले १९ बिधायक थे आज मात्र ६ है राजस्थान में अब हर ५ साल में सत्ता परिवर्तन नहीं होगा बीजेपी ने ब्राह्मण मुख्य मंत्री बना करबीजेपी ने ब्राह्मणों को ब्अपने पाले में डाल लिया बीजेपी का जनसमर्थन बढ़ा लिया कांग्रेस का लगातारपपतन हो रहा है बीजेपी से लड़ना तो दूर राहुल गांधी पहले उत्तर प्रदेश में ओबेसी से लडकर सफल हो।
