भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ११ ओक्टोबर तक राज्य में छिटपुट, हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।१४ ओक्टोबर पश्चात मौसम में बदलाव होगा । बरसात नहीं होगी।आज सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में धूप निकल आई है।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३१•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•७ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३१•६ डिग्री सेल्सियस।