१-कटक दशहरे में देवी विसर्जन शोभायात्रा पर आक्रमण घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है
२-पुलिस को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है
३-कमिश्नरेट पुलिस, राज्य पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल का दौरा किये हैं
४-घटनास्थल पर कृत्रिम शांति विराजमान है
५-दुर्गा विसर्जन शोभायात्रियों पर आक्रमण को लेकर लोगों में रोष है
६-राज्य पुलिस नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एक और दलाल गिरफ्तार
७-दो दलालों से पुलिस जांच कर रही
८-ओडिशा के १०८५ दुर्गा पूजा पंडालों को सरकार देगी ७ करोड़ रुपए
९-रुपये बांटने के लिए सरकार ने ३ श्रेणी की है
१०-कटक के अनेक पूजा पंडालों को प्रथम श्रेणी के अनुसार सर्वाधिक लाभ मिलेगा
