कटक, ऐतिहासिक नगरी कटक की दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा विशाल,अनुठी, अनुपम, बेमिसाल होती है हर साल।इस भव्य शोभायात्रा के दिन सेवाभावी संस्था मारवाड़ी युवा मंच, कटक मेन ब्रांच हर साल स्थानीय फिरिंगि बाजार में एक जनसेवा कैंप का आयोजन करती है पिछले कुछ सालों से।

इस बार भी मायुमं कटक मेन ब्रांच ने ऐसा ही एक सेवा कैंप का आयोजन किया था दुर्गा माता के भक्तों के लिए हर साल की तरह। उपरोक्त सेवा कैंप में अनेक उत्साही ,सेवा भावी मंच के कार्यकर्ता शामिल हुए।मंच के सभापति युवा चंदन बथवाल, सेक्रेटरी युवा प्रतीक नाहर ने अगुवाई की। कैंप में मंच के अनेक पुराने,नये उत्साही कार्यकर्ता सेवा कार्य करते हुए देखे गये।
सेवा कैंप में पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार संतुका ,पूर्व अध्यक्ष गुलझारी लाल लढानिया का सम्मान किया गया। इसके अलावा अनेक पूर्व अध्यक्षों ने सेवा कार्य में सहयोग दिया। इनमें प्रमुख हैं मनोज नांगलिया, अनिल गोयनका, विजय अग्रवाल, विकास नौलखा,प्रकाश अग्रवाल ,हेमंत अग्रवाल, बजरंग चिमनका,टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा को सम्मानित किया गया।
प्रदीप पटनायक एडवोकेट,भगवती संतुका समाजसेवी ,किशन मोदी,पूर्व अध्यक्ष कटक मारवाड़ी समाज को भी कैंप में सम्मानित किया गया।
कार्यकर्ताओं में प्रमुख उपस्थिति रही सूरज लढानिया, गोपाल क्याल, हरगोविंद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, विकास शर्मा, आलोक अग्रवाल की ।
उपरोक्त सेवा शिविर में चाय, बिस्किट,पानी इत्यादि का बड़ी मात्रा में वितरण किया गया भक्तों को।