विश्वव्यापी सनातन प्रचार हेतु ऋषि सनातन संघ में प्रमुख नियुक्तियों की श्रृंखला जारी; संगठन विस्तार को मिला नया बल

वाराणसी: राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ऋषि सनातन संघ ने संगठन को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण नियुक्तियों की श्रृंखला जारी रखी है। ये नियुक्तियाँ संघ के मीडिया विस्तार, डिजिटल उपस्थिति और विभिन्न क्षेत्रीय व राष्ट्रीय दायित्वों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही हैं। हालिया एवं पूर्व में की गई प्रमुख नियुक्तियाँ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महाराज के निर्देशानुसार, संगठन में हाल ही में कई कर्मठ सनातनियों को उनके नए दायित्व सौंपे गए हैं।

राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की पूर्व नियुक्तियाँ:
* डॉ॰ अभिषेक मिश्रा को संघ के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था।
* सुश्री ज्योत्सना राय को प्रदेश में प्रदेश प्रवक्ता ( उत्तर प्रदेश प्रवक्ता) के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
नवीनतम नियुक्तियाँ:
* श्री अशोक पाण्डेय को मीडिया प्रभारी एवं संयोजक के रूप में उत्तराखण्ड की जिम्मेदारी दी गई है।
* श्री सुरेन्द्र प्रताप को आईटी विंग मीडिया प्रभारी के रूप में वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में नियुक्त किया गया है।
* श्रीमती पूजा पाण्डेय को महिला मंडल प्रभारी के रूप में गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में नियुक्त किया गया है।

सनातन संकल्प एवं अध्यक्ष का आशीर्वाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महाराज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने बताया कि 23 से लेकर 29 अक्टूबर, 2025 तक शिव महापुराण के दिव्य कथा श्री वनशक्ति देवी धाम नियारडीह वाराणसी में होने वाला है जिसमें वाराणसी से कम से कम 50 से 100 ऋषि सनातन संघ के कार्यकर्ता संघ के गणवेश में उपस्थित रहेंगे। जो कलश यात्रा में 23 तारीख को शामिल होंगे!

महाराजश्री ने इस अवसर पर कहा, “ये सभी ऊर्जावान पदाधिकारी हमारी सनातन संस्कृति के सच्चे दूत हैं। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ॰ अभिषेक मिश्रा और प्रदेश प्रवक्ता सुश्री ज्योत्सना राय की ऊर्जा के साथ अब इन नए पदाधिकारियों का जुड़ना संघ की शक्ति को कई गुना बढ़ाएगा। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है—सनातन धर्म के सत्य, ज्ञान और करुणा को तकनीक, मीडिया और संगठन के माध्यम से पूरे विश्व तक पहुँचाना। मुझे विश्वास है कि ये सभी अपनी निष्ठा और समर्पण से संघ के लक्ष्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

प्रदेश कार्यकारिणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने भी इन सभी पदाधिकारियों को उनके महत्वपूर्ण दायित्वों के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
इन नियुक्तियों से स्पष्ट है कि ऋषि सनातन संघ सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को प्रत्येक स्तर पर सक्रिय रूप से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *