भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में कल सुबह से लघुचापी बरसात देखी गई थी।लघु चापी बरसात बारंबार, लगातार रुक रुक कर हो रही थी।

इसी लघुचापी असर वाली बरसात के तांडव के कारण, ताबड़तोड़ बारिश के कारण दक्षिण ओडिशा में बाढ जैसे हालात पैदा हो गये। कोरापुट और रायगडा के बीच यातायात का सीधा संपर्क कट गया। अनेक हिस्सों में पानी सड़क पर चलता रहा,इससे यातायात बाधित रहा। लोगों को काफी दूरी तय करनी पड़ी,घूम कर जाना पड़ा।
आज सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में धूप निकल आई है। लेकिन दोपहर या संध्या तक लघुचापी बरसात का अंदेशा है।