ओडिशा स्वास्थ्य सेवा संघ का मुफ्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र उद्घाटन आज दिन के ११ बजे मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में

नन्द किशोर जोशी

कटक,आज पवित्र विजय दशमी उत्सव है । विजय दशमी उत्सव हिन्दुओं का बहुत बड़ा त्योंहार है।इसी महान पर्व पर आज स्थानीय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय (एल पि स्कूल) में एक एक्यूप्रेशर मुफ्त चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन समारोह है।

उद्घाटन समारोह दिन के ११ बजे है ।बड़ी संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगी आज के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आने की आशा है।

गौरतलब है कि कटक शहर में प्रथम मुफ्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर स्थानीय मारवाड़ी क्लब में आयोजित हुआ था १९९२ में। उपरोक्त चिकित्सा शिविर के साथ साथ एक शिक्षा शिविर भी चला था उस समय।रोगी चिकित्सा दिन में होती थी , शिक्षा शिविर संध्या समय होता था।

उस समय शिक्षा ग्रहण किए थे डोक्टर लालचंद बगड़िया से ३० विद्यार्थी। तत्पश्चात १९९३ में दूसरे शिविर में भी ३० शिक्षार्थी शामिल हुए थे। ओडिशा स्वास्थ्य सेवा संघ का रजिस्ट्रेशन १९९३ में हुआ था।

तब से लेकर अब तक हजारों ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी शिक्षा ग्रहण की है ।रोगी सेवा मुफ्त में कर रहे हैं, संपूर्ण सेवा भाव से। ओडिशा में तथा ओडिशा के बाहर आंध्रप्रदेश, झारखंड में भी एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र बड़ी संख्या में चल रहे हैं इसी संस्था द्वारा।रोगियों की मुफ्त चिकित्सा हो रही है।

आज उद्घाटन होने वाले बालुबजार एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र में सोमवार से शनिवार मुफ्त चिकित्सा की जायेगी।योग्य,अनुभवी थेरापिस्ट यहां चिकित्सा करेंगे।

आज के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए ओडिशा स्वास्थ्य सेवा संघ की तरफ से सभी को अनुरोध किया गया है। एक्यूप्रेशर चिकित्सा बिना किसी पार्श्व प्रतिक्रिया के है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए,आज के उद्घाटन समारोह में दिन के ११ बजे शामिल होना चाहिए।

सब का साथ ,सब का विश्वास
बिना पैसे के मुफ्त,सही इलाज

आप से अनुरोध है दिन के ११ बजे स्कूल में आने हेतु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *