गीता ज्ञान मंदिर एवं अग्रवाल महिला समिति कटक शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव पालन की तैयारियां संपन्न

अग्रसेन जी का जन्म उत्सव जो विगत 25 वर्षों से स्वर्गीय श्री बिहारी लाल जी अग्रवाल (बाबा जी) की प्रेरणा से गीता ज्ञान मंदिर अग्रसेन भवन में निरंतर चलता आ रहा है । आज भी गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल एवं गीता ज्ञान मंदिर की महा सचिव एवं अग्रवाल महिला समिति कटक की अध्यक्षा संपत्ति मोडा एवं संयोजक स्वदेश अग्रवाल के निरंतर अभ्यास से इस उत्सव को कटक के समस्त परिवार को साथ लेकर हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है ।

गौतलब है कि कटक में एकमात्र गीता ज्ञान मंदिर में चारों धाम एवं महाराजा अग्रसेन जी का मंदिर है जहां प्रत्येक दिन उनकी आराधना एवं आरती की जाती है। गीता ज्ञान मंदिर में अग्रसेन भवन है जहां अनेक तरह के सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रोग्राम होते रहते हैं।
आज से 60 साल पहले आरम्भ कर निरन्तर स्वर्गीय बिहारी लाल जी ( बाबा)गीता ज्ञान मंदिर में विभिन्न मत्रों एवं गीता के श्लोक से प्रति अमावस्या , पूर्णिमा एवं हर त्योहारों पर हवन किया करते थे जो आज तलक उनके ज्येष्ठ पुत्र स्वतंत्र अग्रवाल के नेतृत्व में सभी भक्तों के साथ मिलकर बड़े ही शुद्ध वातावरण में किया जा रहा है।

हर साल की तरह इस साल भी हम सभी मिलकर महाराजा अग्रसेन जी की 5179 वी जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लाह एवं धूमधाम से गीता ज्ञान मंदिर में मनाने हेतु सभा आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि २२ सितंबर सोमवार के दिन झंडोत्तोलन एवं महाराजा जी की आरती साथ मनाएगें।

हर बार की तरह इस बार भी गीता ज्ञान मंदिर में इस त्यौहार पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन सम्पत्ति मोड़ा बीना अग्रवाल के नेतृत्व में किया जाएगा। 20 तारीख शनिवार को शाम 4:00 बजे से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं हमारे सभी भाई बंधु, माताएं बहने, एवं हमारे नन्हे नन्हे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए रखे जाएँगे ( जिसकी विस्तृत जानकारी अलग से मैसेज द्वारा दे दी जाएगी)एवं विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है सभी महाराजा जी के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा दर्शाते हैं।

22 तारीख सोमवार को सुबह 10:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी का झंडोंत्तोलन एवं उनके नाम का जयकारा लगा अपने को गौरांवित अनुभव करते हुए एक दूसरे को शुभकामना देते हुए सभी साथ आरती करेंगे भोग प्रसाद का आनंद भी एक साथ लेगे एवं शाम को 4:00 से समस्त मारवाड़ी अग्रवाल समाज मिलकर कलश एवं निशान के साथ भव्य शोभा यात्रा बिश्वनाथ चौधरी जी के निवास स्थान ( प्रजातंत्र ऑफिस) से निकाली जाएगी।

समापन स्थल पर सांस्कृतिक एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा एव भोग प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है
आप सभी अपने समस्त परिवार सहित अपने पूर्वज के जन्मोत्सव में जरूर जरूर सम्मिलित हो।

इन सभी कार्यों में राधेश्याम चीमनका,उषा चीमनका ,प्रदेश अग्रवाल, शशि अग्रवाल ,बीना अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता , उषा धनावत ,शरद अग्रवाल ,रितु अग्रवाल , सविता भीमराजका, प्रकाश अग्रवाल विनय खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल रिद्धि अग्रवाल मनीष अग्रवाल रूपम अग्रवाल रितु बजाज सरोज अग्रवाल सुनीता मोदी ममता अग्रवाल सभी पूर्ण रूपेंन सहयोग कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *