एआईआईए ने आयुर्वेद योजना के तहत आयुर्वेद शिक्षकों के लिए तीन सीएमई कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली ने आयुष मंत्रालय की आयुर्वेद योजना के अंतर्गत 8 से 13 सितंबर 2025 तक आयुर्वेद शिक्षकों के लिए तीन छह-दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (आरएवी), नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किए गए, जो समन्वयक निकाय के रूप में कार्य कर रहा था।

क्रिया शरीर, रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, तथा स्वस्थवृत्त एवं योग विभागों द्वारा आयोजित सीएमई कार्यक्रमों का उद्देश्य देश भर में आयुर्वेद शिक्षकों की क्षमता निर्माण, दक्षता उन्नयन और व्यावसायिक विकास को मजबूत करना था।

क्रिया शरीर विभाग ने विभिन्न राज्यों के 30 चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया, जिनमें 12 प्रख्यात विशेषज्ञों ने ओज, अग्नि, मन, इंद्रिय, प्रकृति, निद्रा, जैव सूचना विज्ञान, उन्नत नाड़ी मूल्यांकन विधियों, हृदय-श्वसन प्रणाली, नवीन शिक्षण तकनीकों और मल्टी-ओमिक्स तथा ट्रांसक्रिप्टोम विश्लेषण सहित उन्नत अनुसंधान उपकरणों पर विस्तृत व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में शास्त्रीय आयुर्वेदिक ज्ञान को समकालीन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोणों के आलोक में देखने पर पर ज़ोर दिया गया।

रस शास्त्र और भैषज्य कल्पना पर आयोजित सीएमई के लिए 20 राज्यों से प्राप्त 208 पंजीकरणों में से 30 प्रतिभागियों को चुना गया। कुल 14 प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने औषधि मानकीकरण, सुरक्षा और प्रभावोत्पादकता मूल्यांकन, नियामक ढाँचे, आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधन, आणविक अनुकरण और योगों के कार्यात्मक लक्षण वर्णन पर चर्चा की। कार्यक्रम में आयुर्वेदिक औषधि विकास पद्धतियों को आधुनिक वैज्ञानिक और नियामक ढाँचों के साथ संरेखित करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

स्वस्थवृत्त और योग सीएमई में 20 राज्यों से 136 पंजीकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया। एम्स, निफ्टम और एमडीएनआईवाई सहित प्रमुख संस्थानों के 20 से अधिक विशेषज्ञों ने आयुर्वेदिक आहार विज्ञान, निद्रा विज्ञान, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योगाभ्यास, तनाव प्रबंधन, पर्यावरणीय स्वास्थ्य, जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर व्याख्यान दिए। सीएमई ने पारंपरिक ज्ञान को समकालीन वैज्ञानिक प्रमाणों से जोड़कर “स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम्” (स्वास्थ्य का संरक्षण) के आयुर्वेदिक सिद्धांत को सुदृढ़ किया।

इन सीएमई कार्यक्रमों के माध्यम से, एआईआईए ने आयुर्वेद शिक्षकों को उन्नत अंतःविषयक शिक्षा और नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोणों से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह पहल आयुर्वेद शिक्षा और अनुसंधान के मानकीकरण, आधुनिकीकरण और वैश्वीकरण हेतु आयुष मंत्रालय के आयुर्वेद योजना के अंतर्गत दृष्टिकोण के अनुरूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *