राम दूत सेवा – मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास

कटक, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास के तत्वावधान में दिनांक 7 सितम्बर 2025 को माता मंदिर, चंडीखोल में श्राद्ध पूर्णिमा की तिथि एवं चंद्र ग्रहण के उपलक्ष्य में “राम दूत सेवा” का आयोजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया, जिसमें राम जी के दुतों की सेवा हेतु 25 किलो सेव, 25 किलो अमरूद, 5 कांदी केले, 25 किलो कोली, 21 किलो भुना चना, 11 किलो गुड़, 15 किलो भीगे चने तथा बिस्कुट आदि पौष्टिक आहार से उनकी तृप्ति की गई और साथ ही गौ माता, नंदी तथा कुत्तों की सेवा भी की गई।

इस अवसर पर चंडीखोल माता मंदिर में सुतक के दौरान भजन-कीर्तन हुआ, जिसमें स्थानीय निवासियों एवं वानर सेना ने भक्तिभाव से सहभागिता की और वातावरण को पूर्णतः आनंदमय बना दिया।

सेवा कार्य में एमवाईएम कटक विकास के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टिबरेवाल के साथ पूजा टिबरेवाल, आदित्य पाटोदिया, निखिल लाडसरिया, रूपेश लाडसरिया, मुरारी अग्रवाल, निखिल झुनझुनवाला, पवन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, वहीं एमवाईएम कटक शाखा से बजरंग लाल चिमनका, सुरज लढानिया एवं राजेश अग्रवाल ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

यह सेवा हमें यह संदेश देती है कि प्रकृति के प्रत्येक जीव-जंतु भगवान का स्वरूप हैं और उनकी सेवा करना ही सच्चा धर्म है, अतः हमें मनुष्य ही नहीं बल्कि गाय, नंदी, बंदर, कुत्ते और अन्य सभी प्राणियों के प्रति दया, करुणा एवं प्रेम का भाव रखकर उनके संरक्षण और सेवा का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि सच्ची पूजा वही है जिसमें सब जीवों के प्रति करुणा और समर्पण हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *