भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज और कल राज्य में बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखी जायेगी।कल बरसात की कमी की वजह से लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास हुआ। सुबह धूप भी अच्छी खासी निकली थी।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी सितंबर महीने में बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक अर्थात दो लघुचाप उठेंगे, सक्रिय होंगे। फलस्वरूप अच्छी खासी बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।

