भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ३० अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में लघुचापी बरसात का असर दिखाई देगा। आजकल राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले करीब १५ दिनों से लघुचापी बरसात का प्रभाव देखने को खूब मिल रहा है।
लगातार लघुचापी बरसात होते रहने के कारण तापमान में गिरावट देखी गई है। फलस्वरूप आम लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।कल दक्षिण ओडिशा में ताबड़तोड़ बरसात देखी गई अनेक शहरों में।
आज सुबह से ही ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में हल्की, बूंदाबांदी बारिश हो रही है।

