भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से उठे लघु चाप के प्रभाव से पूरे राज्य में लघुचापी बरसात जारी है।यह लघुचापी बरसात पिछले कई दिनों से लगातार जारी है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल भी तटीय इलाकों समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिली थी।आज भी ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक समेत पूरी तटीय ओडिशा में सुबह से रुक रुक कर लघुचापी बरसात जारी है। आगामी २२ अगस्त तक लघुचापी बरसात जारी रहने की संभावना दिखाई देरही है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३१•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३१•७ डिग्री सेल्सियस।

