भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १३ अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि होगी। उसके फलस्वरूप दक्षिण ओडिशा के अनेक हिस्सों में बारिश, तेज बारिश की संभावना दिखाई देरही है।
अभी तक राज्य में जितनी मानसून बरसात हुई है, उसमें ९ जिलों में पिछले साल के मुकाबले कम बरसात हुई है। आगामी कल तक राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी लगी रहेगी।आज सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में तेज धूप निकल आई है, फलस्वरुप गर्मी से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।

