भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल पूरे राज्य में धूप,कड़ी धूप पड़ रही है। गर्मी अपने चरम पर है।ऐसे में लोगों को सावन -भादो महीनों में अच्छी खासी बरसात,कम तापमान का एहसास होने की बजाय ज्यादा तापमान का एहसास हो रहा है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•४ डिग्री सेल्सियस।

