कटक , ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक में सामाजिक, धार्मिक संगठन आप और हम प्रत्येक साल श्रावण महीने में आयोजित करता आया है सामूहिक भोले बाबा का रुद्राभिषेक। भोलेनाथ का सावन महीने में रुद्राभिषेक पिछले १५ सालों से आप और हम बराबर करता आया है।
आप और हम द्वारा आयोजित, संचालित पवित्र श्रावण मास के रुद्राभिषेक का शुभारंभ पवित्र भूमि, श्रीगोपीनाथ मंदिर प्रांगण मारवाड़ी क्लब में शुभारंभ हुआ था २०१० में। तत्पश्चात रुद्राभिषेक दो साल अग्रवाल विकास ट्रस्ट में आयोजित हुआ एवं उसके बाद दो साल सिडिए स्थित विंडसोर पैलेस में आयोजित हुआ।
अब २०१५ से लगातार सावन महीने में सामूहिक रुद्राभिषेक का सफल आयोजन तुलसीपुर स्थित जेबिएस गार्डन में बड़ी धूमधाम, श्रद्धा के साथ होता आया है।इस साल भी सामूहिक रुद्राभिषेक उसी स्थान पर होगा।इसकी तैयारियां मेंबरों में अभी से चल रही है।
आप और हम सामाजिक संगठन में जुड़े हैं अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी घरों के युवा। ओडिशा के कोने कोने से तथा ओडिशा के बाहर सूरत से भी युवा आप और हम संगठन से जुड़े हैं।आप और हम में सदस्य हैं अमित अग्रवाल, विकास भरालेवाला, विजय भरालेवाला, विवेक मोड़ा, अविनाश छापोलिया, महेंद्र मोदी,रतन मोदी,अतित मोड़ा, सचिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रोहित गुप्ता, विकास अग्रवाल,सुनिल जालान,बिमल भरालेवाला, विकास गुप्ता,गौरव सरावगी, सचिन गुप्ता, अमित गुप्ता, मनीष अग्रवाल, सुरेश नांगलिया,राज कुमार अग्रवाल,सूरत,जुगल अग्रवाल, भुवनेश्वर,गौरव टिबरेवाल, भुवनेश्वर, अनिल झाझरिया , भुवनेश्वर, प्रदीप अग्रवाल,पिपली, चिराग खैतान, भुवनेश्वर,सौरव मोदी ,बारिपदा, अखिल पोद्दार,जय अग्रवाल, अनुराग श्रोफ, आनंद पोद्दार, योगेश सरलिया,विशाल सरलिया , भुवनेश्वर, मनोज अग्रवाल, ढेंकानाल, विकास खेरिया, भुवनेश्वर, रोहित अग्रवाल, अमित आर्या , भुवनेश्वर।
आप और हम सामाजिक संगठन में मुख्यतः कटक -भुवनेश्वर के युवा जुड़े हैं। इसके अलावा ओडिशा के कोने कोने से एवं गुजरात के सूरत से भी युवा जुड़े हैं।

