कटक, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास ने आज श्री जगन्नाथ धाम पुरी में रथयात्रा के पावन पर्व पर महाप्रसाद हेतु अनाज एवं अन्य सामग्री से भरी पहली टाटा एसि गाड़ी पुरी श्री जगन्नाथ धाम के लिए रवाना की।
इस पुण्य कार्य के लिए मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टिबरेवाल एवं सभी सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया। महाप्रभु जगन्नाथजी की कृपा और सभी के सामूहिक प्रयासों से यह सेवा सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
अध्यक्ष- गोपाल कृष्ण टिबरेवाल
जनसंपर्क अधिकारी -निखिल झुनझुनवाला

