कटक, गीता ज्ञान मंदिर में विजय खण्डेलवाल की अध्यक्षता में महासचिव सम्पत्ति मोड़ा, कोषाध्यक्ष एवं मंदिर के सर्व कर्ताधर्ता श्री स्वदेश के नेतृत्व में महाप्रभु जी के रथ यात्रा महोत्सव के लिए तैयारी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें
विचार विमर्श के पश्चात निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
हम ओड़िशा पुरी जगन्नाथ धाम कटक के निवासी हैं। और हर साल की तरह इस साल भी हम सभी भक्त कटक बीजू पटनायक छक तुलसीपुर में स्थित गीता ज्ञान मंदिर में जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा 27 तारीख सुबह 10:00 बजे खूब धूमधाम से निकालेगें । इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई जिसमे शरत अग्रवाल एवं ज्ञान प्रकाश अग्रवाल को रथ सजाने के साथ ही साथ पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई । इस तैयारी बैठक में राधेश्याम चिमनका,नथमल चीनानी ,सुशील सन्तुका प्रवेश अग्रवाल, बीना अग्रवाल ,विकी अग्रवाल ,रितु अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल ,रिद्धि अग्रवाल रितु बजाज इत्यादि ने उपस्थित होकर अपने सुझाव दिए ।
सभी अपने कार्य भार को हर बार की तरह इस बार भी पूरी भक्ति और शक्ति के साथ सफल बनाएंगे। गीता ज्ञान मंदिर से जुड़े सभी भक्तों के मन में अटूट श्रद्धा भाव झलकता नजर आता है । इस मंदिर की भव्यता अनोखी है।
गौरतलब है कि स्वर्गीय बिहारी बाबा जी द्वारा निर्मित गीता ज्ञान मंदिर एक ऐसा भव्य मंदिर है जहां चारों धाम का संपूर्ण लाभ आप पा सकते हैं । इतना ही नहीं यहां आपको श्री कृष्ण जी के विश्वरूप दर्शन के मंदिर के चारों तरफ संगमरमर के पत्थर पर श्रीमद् भागवत गीता के संपूर्ण 18 अध्याय के 700 श्लोक खुदवा कर लिखे गए हैं । गीता ज्ञान मंदिर में अनगिनत हवन का सौभाग्य भी सभी भक्तों को मिलता रहता है। यहां महामंत्र का अखंड जाप चलता रहता है। इस मंदिर की भव्यता अनोखी है।

