जय अग्रसेन महाराज
सभी को राम राम
महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह संग स्वस्थ्य एवं रक्तदान शिविर
जैसा की सभी को ज्ञात है आगामी गुरुवार 03 0ctober 2024 को अग्रवाल समाज के अग्रज युगपुरुष महाराजा अग्रसेन महाराज की 5148वि जयंती है हम अग्रवंशी द्वारा इस वर्ष भी युगपुरुष महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ माणिक घोष बाजार स्थित स्थानीय मारवाड़ी क्लब में उनके सिधान्तो को अनुसरण करते हुवे नर सेवा नारायण सेवा के साथ किया जाएगा ।
जिसमे कार्यक्रम इस प्रकार है
दिनांक 03.10.2024 सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 स्वस्थ्य शिविर , चक्षु (आँख ) की जाँच एवं विशाल रक्तदान शिविर
दिनांक 03.10.2024 अपराह्न 4.30 बजे युगपुरुष महाराजा अग्रसेन महाराज की नगर परिक्रमा
दिनांक 03.10.2024 संध्या 6.30 बजे से भजन संध्या एवं तत्पश्च्यात प्रसाद सेवन
हम सभी अग्रवंशियों का आपश्री से अनुरोध है कृपया सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार ईस्ट मित्रों सहित उपस्थित रह कर हमारा उत्साह बढ़ाएं एवं साथ ही इस सेवा कार्यों का लाभ उठावें ।
दिनांक 03.10.2024 ( गुरुवार ) सुबह 9.00 बजे से
मारवाड़ी क्लब
माणिक घोस बाजार, कटक
धन्यवाद
आपकी प्रतीक्षा में सभी अग्रवंशी
जय अग्रसेन महाराज
जय अग्रवाल
जय अग्रवंशी
GOOGLE LOCATION:
https://maps.app.goo.gl/UXHwZ5eqH82U6Hif7