‘एकाम्र योजना’ योजना में गठित हुई प्रकल्प सलाहकार समिति बिरला ग्रुप के अधिकारी बने चैयरमैन ,भुवनेश्वर मुनिसपाल चुनाव की तैयारी

भुवनेश्वर, मंदिरों के शहर पुराने भुवनेश्वर को चमकाने के लिए सरकार को सलाह देने हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का गठन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आदेश पर किया गया है.

इस सलाहकार समिति के चैयरमैन हैं बिरला ग्रुप के अधिकारी संतुप्त मिश्र.ये बिरला ग्रुप के साथ जुडे हुए हैं,अनेक वर्षों से.इनकी सलाहकार समिति में भुवनेश्वर के बडे बडे सरकारी अधिकारी भी रहेंगे.

यह समिति सरकार को पुराने भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर एरिया के सौंदर्यवर्धन के लिए सलाह देगी,खाका तैयार करेगी ,उस एरिया की सरकारी 80 एकड जमीन पर विकास के नाम पर ,सौंदर्यवर्धन के नाम पर क्या, क्या कार्य जल्द से जल्द किये जासकते हैं.

उद्देश्य है ,जल्द से जल्द पुराने भुवनेश्वर में सौंदर्यीकरण किया जाये तथा उसी नाम पर आगामी साल के मुनिसपाल चुनाव में भुवनेश्वर वासियों की वोट हासिल की जाये.

You may have missed