कटक बीजेडी साँसद भर्तृहरि के बागी तेवर ,राज्य सरकार टीका नीति पर उठाये सवाल

कटक,आजकल कटक लोकसभा साँसद तथा वरिष्ठ बीजेडी नेता भर्तृहरि के बोल कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं.वे पिछले कई महीनों से राज्य सरकार की नीतियों को लेकर सरेआम आलोचना कर रहे हैं.
अपने एक दैनिक अखबार के संपादकीय में उन्होंने राज्य सरकार की कोविद टीकाकरण नीति को लेकर तरह तरह के सवाल खडे किये हैं,इन तरह तरह के सवालों के माध्यम से उन्होंने राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है.
इसी संपादकीय में उन्होंने केंद्र सरकार की टीका नीति की सराहना की है.इससे उनके सुरों का साफ पता चलता है.उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी उन्होंने दोबार राज्य सरकार के कामकाज पर सख्त टिप्पणी की थी.
एक मामले में तो उन्होंने खाननगर में प्रस्तावित विश्वस्तरीय बसअड्डे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.राज्य सरकार की ओडिआ विश्वविद्दालय को लेकर भी उन्होंने सवाल खडे किये थे.
ऐसे में इनसब बातों के मद्देनजर कटक में शासक बीजेडी का एक बडा तबका लोकसभा साँसद भर्तृहरि की मुखालफत कर रहा है.आगामी आनेवाले दिनों में कटक बीजेडी की आपसी दूरियां और बढने के आसार नजर आरहे हैं.