ओडिशा मौसम समाचार : अगले 3-4 दिन मौसम सुहावना ; 10 से 12 बरसात संभावना

क्रांति ओडिशा न्यूज

ओडिशा मौसम समाचार  : अगले 3-4 दिन मौसम सुहावना ; 10 से 12 बरसात संभावना

भुवनेश्वर, ओडिशा मौसम विभाग का आकलन है कि राज्य में अगले 3-4 दिन मौसम सुहावना बना रहेगा. आहिस्ता आहिस्ता ठंड बढने के आसार नजर आरहे हैं.

3 से 5 डिग्री तक की तापमान में गिरावट आने की संभावना दिखाई देरही है तीन चार दिन पश्चात.10 से 12 लघुचाप जनित स्वल्प या मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना भी दिखाई देरही है.