ओडिशा कोरोना समाचार, दैनिक पोजिटिव 6 हजार के नीचे

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जारहा है.आजकल पोजिटिव आँकडे 9% है.अफसोस चिकित्साधीन रोगियों की संख्या विशेष घट नहीं रही है.इस मामले में ओडिशा भारत में 6 नंबर स्थान पर कायम है,फलस्वरूप पोजिटिव संख्या कम होने पर भी मृत्यु संख्या घट नहीं रही.

दूसरी लहर में ओडिशा में आजतक करीब 1200 लोगों की मौत हुई है.ये फिगर ओडिशा के सारे जिलों का है.

You may have missed