ओडिशा मौसम समाचार, आरही है बडी बरसात ,कुछ स्थानों पर आज और कल वर्षा

भुवनेश्वर, बंगोपसागर से एक लघुचाप उठने की संभावना दिख रही है 11 तारीख को.इसके प्रभाव से आजकल राज्य में प्राक मानसून जनित बरसात जारी है.
कल राज्य के अनेक भागों में बरसात हुई थी ,भुवनेश्वर में सर्वाधिक 29•6 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
38•4 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 38•2 डिग्री, संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 39•6 डिग्री.