भद्रक में घोर अब्यवस्था के बीच टीकाकरण शुरु

भद्रक, आज से ओडिशा के बहुत सारे शहराँचलों में कोविद टीकाकरण का कार्य शुरु हुआ.इसके पहले ओडिशा के 5 महानगरों में टीकाकरण कार्य चल रहा है.दूसरे चरण में अन्य शहरों के साथ भद्रक में भी आज से कोविद टीकाकरण की शुरुआत हुई.

भद्रक में महिला महाविद्यालय में एक टीकाकरण केंद्र खोला गया है.उसमें सुबह से ही लोग बडी मात्रा में पहुंचे टीकाकरण के लिए. वहाँ टीकाकरण ड्यूटी में केवल 3 आदमी कार्यरत हैं.

सुबह से ही लोग भयंकर गर्मी में टीकाकरण के लिए लाइन में खडे हैं.अब्यवस्था का माहौल है.आपस में धक्का मुक्की के बीच टीके लगाये गये.सामाजिक दूरी तो बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली.इसको लेकर लोगों में रोष है.प्रशासन को भविष्य में ऐसे केंद्रों पर सुब्यवस्था करनी चाहिए.

भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट

You may have missed