ओडिशा में 600 टीकाकरण केंद्र बंद

भुवनेश्वर, टीकों की प्रयाप्त मात्रा में डोज की अभाव में पूरे ओडिशा में 600 टीकाकरण केंद्र बंद कर दिये गये हैं.राज्य में आजकल टीकाकरण की घनघोर समस्या लग रखी है.
राज्य सरकार का कहना है कि हम जितने टीकों की माँग करते हैं केंद्र से,केंद्र उस हिसाब से टीकों की सप्लाई करता नहीं है ,बहुत कम सप्लाई कर रहा है,ऐसे में 600 की संख्या में राज्य में टीकाकरण केंद्रों को बंद करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा चारा भी नहीं था.
उल्लेखनीय है कि जब कोविद टीकों की अच्छी मात्रा में राज्य में सप्लाई होगी,तब जाकर अनेक टीकाकरण केंद्र खुलेंगे.