भद्रक में 18-44 साल के युवाओं के लिए कल 7 जून से टीकाकरण शुरु

भद्रक : ओडिशा राज्य में कई नगर निगमो के बाद अब नगरपालिकाओं में भी राज्य सरकार ने 18-44 वार्षियों नागरिकों का टीकाकरण की घोषणा की है । सूचना अनुसार करीब 6 लाख 45 हजार 790 कोविशिल्ड की खुराख राज्य को जून महीने में प्राप्त होना है ।

इन खुराकों को विभिन्न नगरपालिकाओं में वितरण किया जाएगा । आज भद्रक जिलाधीश डॉ ज्ञान रंजन दाश ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया की 7 जून से भद्रक के 25 केंद्रों में 18 से 44 वर्ष के उम्र के नागरिकों को टिका दिया जाएगा ।

भारत सरकार द्वारा कोविन एवं आरोग्यसेतु एप के माध्यम से पंजीकरण अनिवार्य होगा और वही ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करना होगा । फेकर स्कूल , केंद्रीय विद्यालय , महिला महाविद्यालय , महाराजा अग्रसेन भवन , कारमेल स्कूल , मालिक मैदार जैसे सार्वजनिक सुविधा वाले स्थानो को भी टिका केंद्र के रूप में लोगों की सहूलियत के लिए खोला गया है ।

साथ ही जिलाधीश महोदय ने लोगों से अनुरोध किया है कि बिना पंजीकरण केंद्रों पे न जाएं , कोविड दिशा निर्देशों का पालन करें और मास्क जरूर पहने ।

भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट

You may have missed